
दिल्ली में कोरोना के 93 नए मामले, लगातार आठवें दिन 100 से कम मरीज
NDTV India
Delhi Corona Cases: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में लगाता गिरावट दर्ज की जा रही है. गुरुवार रात जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 93 नए मामले सामने आए. यह लगातार आठवां दिन रहा जब यहां 100 से कम कोरोना केस सामने आए.
Delhi Corona Cases: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में लगाता गिरावट दर्ज की जा रही है. गुरुवार रात जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 93 नए मामले सामने आए. यह लगातार आठवां दिन रहा जब यहां 100 से कम कोरोना केस सामने आए. यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 14,34,873 हो गई है.यहां संक्रमण दर 0.12 फीसदी रह गई है. पिछले 24 घंटे में यहां 3 और मरीजों की मौत कोरोना से हो गई जिसके बाद इस महामारी से मरने वालों का कुल आंकड़ा 25,008 हो गया. इस दौरान 101 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक 14,09,018 लोग ठीक हो चुके हैं. फिलहाल यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 847 हो गई है जबकि होम आइसोलेशन में 260 मरीज हैं.More Related News