
दिल्ली में कोरोना के 67 नए मामले आए सामने, 3 और मरीजों की मौत
NDTV India
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 67 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा 14,36,093 हो गया. वहीं पिछले 24 घंटे में 3 और मरीजों की मौत इस जानलेवा वायरस की वजह से हो गई.
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 67 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा 14,36,093 हो गया. वहीं पिछले 24 घंटे में 3 और मरीजों की मौत इस जानलेवा वायरस की वजह से हो गई. इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़ कर 25,049 हो गई है. इस दौरान 61 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी भी दे दी गई जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 14,10,471 ठीक हो चुके हैं. शहर में कोरोना संक्रमण दर 0.09 फीसदी है. जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 573 हो गई है.More Related News