
दिल्ली में कोरोना के 45 नए मामले, 693 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या
NDTV India
पिछले 24 घंटे में 3 मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही कुल मौत का आंकड़ा 25,018 पहुंच गया है.
दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर लगातार कम होता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 45 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस साल एक दिन में सबसे कम केस सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण दर 0.08 फीसदी हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 3 मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही कुल मौत का आंकड़ा 25,018 पहुंच गया है. सक्रिय मरीजों की बात करें तो यह आंकड़ा 693 रह गया है, जिसमें से 244 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर पहली बार घटकर 0.04 फीसदी हुई है. रिकवरी दर लगातार चौथे दिन 98.2 फीसदी रही.More Related News