![दिल्ली में कोरोना के 101 नए मामले, चार महीने के निचले स्तर पर एक्टिव केस](https://c.ndtvimg.com/2021-06/qsajrc8g_coronavirus-india-afp_650x400_24_June_21.jpg)
दिल्ली में कोरोना के 101 नए मामले, चार महीने के निचले स्तर पर एक्टिव केस
NDTV India
Delhi Corona News : दिल्ली में कोरोना के नए मामलो में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है. राजधानी में मंगलवार को 101 नए मामले मिले हैं. जबकि एक्टिव केस चार महीने के निचले स्तर पर हैं.
दिल्ली में कोरोना के नए मामलों (Delhi Corona Cases Today) में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है. राजधानी में मंगलवार को 101 नए मामले मिले हैं. जबकि एक्टिव केस चार महीने के निचले स्तर पर हैं. पिछले 24 घंटे में 4 मरीजों की मौत हुई है. एक्टिव मामले 1 मार्च के बाद सबसे कम यानी 4 महीने के निचले स्तर पर हैं. 1 मार्च को 1404 एक्टिव कोरोना मामले थे. अब इनकी संख्या 1531 है. कोरोना रिकवरी रेट (Delhi Corona Recovery Rate) 98.15% हो गया है. एक्टिव मरीज़ 0.10% रह गए हैं. जबकि राजधानी में डेथ रेट 1.74% रह गया है. पॉजिटिविटी रेट 0.15% है.पिछले 24 घंटे में 101 नए मामलों के साथ अब तक कोरोना के कुल मामले 14,34,094 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 119 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 14,07,592 हो गई है.More Related News