
दिल्ली में कोरोना के मामलों में मामूली बढ़ोतरी, आए 255 नए केस, 23 मरीज़ों की मौत
ABP News
शनिवार को 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 213 नए मामले सामने आए थे और इतने ही वक्त में 28 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि आज कोरोना के मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में मामूली बढ़ोतरी देखी गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान यहां 255 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और 23 लोगों की मौत हो गई है. इतने ही वक्त में शहर में कोरोना से संक्रमित 376 मरीज़ ठीक भी हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक आज दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 0.35 फीसदी है. आपको बता दें कि शनिवार को 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 213 नए मामले सामने आए थे और इतने ही वक्त में 28 लोगों की मौत हो गई थी. संक्रमण दर बीते रोज़ 0.30 फीसदी थी. इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में संक्रमण दर 0.31 फीसदी पर थी और एक दिन में 238 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जबकि 24 मरीज़ों की मौत हो गई थी.More Related News