दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में मामूली बढ़ोतरी, 94 लोग हुए संक्रमित, 7 ने तोड़ा दम | संक्रमण दर 0.13 फीसदी
ABP News
दिल्ली में इन नए मामलों के साथ अब कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वालों की कुल तादाद 14 लाख 34 हज़ार 554 हो गई है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना संक्रमण के नए मामलों में मामूली बढ़त दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान शहर में 94 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं, जबकि इतने ही वक्त में 7 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. आज दिल्ली में संक्रमण दर बढ़कर 0.13 फीसदी हो गई. इससे पहले शनिवार को दिल्ली में 86 मामले सामने आए थे और पांच लोगों की मौत हुई थी. बीते रोज़ दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 0.11 पर थी. बीते रोज़ 24 घंटों के दौरान 106 लोग कोरोना से ठीक हुए थे.More Related News