दिल्ली में कोरोना के नए मामले 600 के पार, पिछले 7 दिनों के अंदर संक्रमण दर में आई करीब तीन गुना तेजी
ABP News
Coronavirus Delhi: दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 632 नए केस दर्ज हुए हैं, जो 17 फरवरी के बाद से सबसे ज्यादा हैं. 17 फरवरी को 739 केस आए थे.
Coronavirus Delhi: राजधानी दिल्ली में अब कोरोनावायरस के नए मामले बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में कोरोना के नए मामले आज 600 के पार पहुंच गए, जिसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 1900 से ज्यादा हो गई है. दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 632 नए केस दर्ज हुए हैं, जो 17 फरवरी के बाद से सबसे ज्यादा हैं. 17 फरवरी को 739 केस आए थे. दिल्ली में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1947 हैं, जो 27 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा हैं. 27 फरवरी को 2086 एक्टिव मरीज थे.
11-18 अप्रैल के बीच संक्रमण दर में करीब तीन गुना वृद्धि
More Related News