दिल्ली में कोरोना की रफ्तार में और गिरावट, आज आए 414 नए केस, 60 मरीज़ों की मौत
ABP News
दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 487 मामले आए थे और 45 लोगों की मौत हुई थी. यह पहली बार था, जब 11 अप्रैल के बाद से रोज होने वाली मौत की संख्या 50 से कम रही. गुरुवार को संक्रमण दर 0.61 प्रतिशत दर्ज की गई थी.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस के 414 नए मामले आए, जो ढाई महीने से अधिक समय में महामारी के सबसे कम मामले हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में 60 और लोगों ने जान गंवा दी. दिल्ली में आज पॉजिटिविटी रेट और गई और ये 0.53 प्रतिशत पहुंग गई. अब दिल्ली में 6,731 एक्टिव केस हैं, यानी इतने मरीज़ों का इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग मुताबिक, दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की कुल संख्या अब 24,557 हो गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान 1683 मरीज़ों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. बता दें कि शहर में शुक्रवार को संक्रमण के 523 मामले आए थे, 50 लोगों की मौत हुई थी और संक्रमण दर 0.68 प्रतिशत रह गई थी.More Related News