दिल्ली में कोरोना की रफ्तार 'खतरनाक', 2495 मामले और 7 लोगों की मौत
AajTak
दिल्ली में कोरोना की तेज रफ्तार जारी है. पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 2495 नए मामले सामने आ गए हैं. इस बार मौत के आंकड़े में भी इजाफा देखने को मिला है.
दिल्ली में कोरोना की तेज रफ्तार जारी है. पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 2495 नए मामले सामने आ गए हैं. इस बार मौत के आंकड़े में भी इजाफा देखने को मिला है. कुल 7 लोगों ने 24 घंटे के अंदर अपनी जान गंवाई है. दिल्ली में संक्रमण दर 15.41% चल रहा है.
अब संक्रमण दर ज्यादा होने के बावजूद भी राजधानी में सुस्त टेस्टिंग का दौर देखने को मिल रहा है. मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के कुल 16,187 टेस्ट किए गए हैं. यहां भी आरटीपीसीआर की संख्या 10,451 रही है और एंटीजन की 5,736. इस समय दिल्ली की कम टेस्टिंग एक्सपर्ट्स को चिंता में डाल गई है. एक बार के लिए मामले गंभीर नहीं आ रहे हैं, लेकिन कम टेस्टिंग की वजह से जमीन की असल स्थिति भी पता नहीं चल पा रही है.
कहा जा रहा है कि ओमिक्रॉन के सबवैरिएंट की वजह से ही मामलों में ये तेजी देखने को मिल रही है. बढ़ते मामलों की वजह से राजधानी में मास्क को भी फिर मेट्रो और सार्वजनिक स्थानों पर अनिवार्य कर दिया गया है. सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मास्क नहीं पहनने पर लोगों पर 500 रुपये का जुर्माना लगेगा. अब पाबंदियों का वापस लौटना लोगों को चिंता में डाल गया है. मामले तो पहले भी बढ़ रहे थे, लेकिन तब पाबंदियां देखने को नहीं मिली थीं. अब लंबे समय बाद राजधानी में फिर कुछ पाबंदियां लौट आई हैं.
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.