दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, 1 हफ्ते के लिए बढ़ सकता है लॉकडाउन: सूत्र
NDTV India
दिल्ली में शनिवार को फिर रिकॉर्ड मौत दर्ज की गई हैं. पिछले 24 घंटों में 357 मरीज़ों की मौत कोरोना वायरस से हुई है, जो कि अब तक सबसे ज्यादा है. वहीं, इस दौरान कोरोनावायरस के 24,103 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस महामारी के प्रकोप को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने छह दिन के लिए लॉकडाउन लगाया था, जो सोमवार की सुबह 5 बजे खत्म हो जाएगा. इस बीच सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में 1 हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ सकता है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 32% से ऊपर चल रहा है, ऑक्सीजन का संकट बना हुआ है, बेड्स की भी किल्लत है जिसके चलते फ़िलहाल सरकार को लॉकडाउन बढ़ाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं दिख रहा है. बता दें कि 19 अप्रैल की रात 10:00 बजे से दिल्ली में लॉकडाउन शुरू हुआ था, 26 अप्रैल की सुबह 5:00 बजे तक मौजूदा लॉकडाउन की अवधि है. संक्रमण की कड़ी को तोड़ने और स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए यह लॉकडाउन लागू किया गया था. फिलहाल, लॉकडाउन बढ़ाना है या नहीं, रविवार को दिल्ली सरकार इस पर अंतिम फैसला लेगी.More Related News