![दिल्ली में करीब 3 महीने बाद कोरोना के 1200 से ज्यादा नए मामले सामने आए](https://c.ndtvimg.com/2021-03/s9s7hurg_coronavirus-india-march-2021-afp-650_650x400_22_March_21.jpg)
दिल्ली में करीब 3 महीने बाद कोरोना के 1200 से ज्यादा नए मामले सामने आए
NDTV India
Delhi Coronavirus Updates: 18 दिसंबर 2020 के बाद यह पहला मौका है जब राजधानी में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले सामने आए. 18 दिसंबर को यहां 1418 नए मरीज मिले थे.
Delhi Coronavirus Today: दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण रफ्तार पकड़ता मालूम हो रहा है. पिछले 24 घंटे में यहां 1254 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,51,227 हो गई. 18 दिसंबर 2020 के बाद यह पहला मौका है जब राजधानी में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले सामने आए. 18 दिसंबर को यहां 1418 नए मरीज मिले थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 6 और मरीजों की मौत होने से यहां मृतक संख्या बढ़कर 10,973 हो गई. इस दौरान 769 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,35,364 लोग ठीक हो चुके हैं.More Related News