
दिल्ली में और कम हुई कोरोना संक्रमण दर, 24 घंटे में 1072 केस की पुष्टि
ABP News
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. पिछले दो दिनों से शहर में संक्रमण दर दो फीसदी से कम है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर घटकर 1.53 फीसदी पर पहुंच गई है. यह 24 मार्च के बाद सबसे कम है. 24 मार्च को संक्रमण दर 1.52 फीसदी थी. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1072 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. 30 मार्च के बाद यह एक दिन में सबसे कम केस है. 30 मार्च को 992 केस की पुष्टि हुई थी. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज 117 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. इतने ही समय में 3725 मरीज ठीक हुए हैं. शहर में अब तक 14,22,549 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 13,82,359 मरीज ठीक हुए हैं और 23,812 मरीजों की मौत हुई है.More Related News