![दिल्ली में ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग 3 गुना बढ़ी, कोरोना मामलों में बेतरतीब उछाल से बिगड़ रहे हालात](https://c.ndtvimg.com/2021-04/igf13sfo_oxygen-cylinders-delhi-coronavirus_625x300_12_April_21.jpg)
दिल्ली में ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग 3 गुना बढ़ी, कोरोना मामलों में बेतरतीब उछाल से बिगड़ रहे हालात
NDTV India
कोरोना मामलों में उछाल के साथ दिल्ली में होम आइसोलेशन में रहने वाले 17,000 लोगों के बीच ऑक्सीजन सिलेंडर और कॉन्सेंट्रेटर्स की मांग में तीन गुनी वृद्धि हुई है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी की लहर विकराल रूप लेती जा रही है. दिल्ली में कोरोना ने नया रिकॉर्ड बनाया. पिछले 24 घंटे में 11,491 नए संक्रमण मामले सामने आए हैं. वहीं 72 मरीजों की मौत हुई है. ये आंकड़ा 5 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा है. 5 दिसंबर को 77 मरीजों की मौत हुई थी. दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट भी 12.44% है जो कि 21 नवंबर के बाद सबसे ज्यादा है.More Related News