![दिल्ली में एक दिन में 240 कोरोना संक्रमितों की मौत, 23686 नए मामले](https://c.ndtvimg.com/2021-04/1tcqngl_coronavirus-testing-india-afp-650_650x400_19_April_21.jpg)
दिल्ली में एक दिन में 240 कोरोना संक्रमितों की मौत, 23686 नए मामले
NDTV India
Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में सोमवार को समाप्त 24 घंटों में कोरोना से रिकॉर्ड मौतें हुईं. इस एक दिन में 240 मरीजों की मौत हुई जो कि अब तक की सबसे ज़्यादा संख्या है. इन 24 घंटों में कोरोना के 23686 नए मामले सामने आए. इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 26 फ़ीसदी के करीब रहा. एक्टिव केसों की संख्या करीब 77,000 हो गई जो कि अब तक की सबसे अधिक है.
Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में सोमवार को समाप्त 24 घंटों में कोरोना से रिकॉर्ड मौतें हुईं. इस एक दिन में 240 मरीजों की मौत हुई जो कि अब तक की सबसे ज़्यादा संख्या है. इन 24 घंटों में कोरोना के 23686 नए मामले सामने आए. इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 26 फ़ीसदी के करीब रहा. एक्टिव केसों की संख्या करीब 77,000 हो गई जो कि अब तक की सबसे अधिक है. दिल्ली में सोमवार को समाप्त 24 घंटों में रिकॉर्ड मौतें हुईं और आंकड़ों में बड़ा उछाल आया. इन 24 घंटों में 240 मरीजों की मौत हुई. दिल्ली में फिलहाल रिकवरी रेट 89.82% है और एक्टिव मरीज़ 8.76% हैं. डेथ रेट 1.41% और पॉजिटिविटी रेट 26.12% है. पिछले 24 घंटे में नए मामले 23,686 आए और अब तक कुल मामले 8,77,146 हो गए. इन 24 घंटों में 21,5007 मरीज ठीक हुए. अब तक कुल 7,87,898 मरीज ठीक हुए हैं.More Related News