![दिल्ली में इस महीने 381 मिमी बारिश हुई जो 18 साल में जुलाई में सबसे ज्यादा : मौसम विभाग](https://c.ndtvimg.com/2021-07/6kdocpno_delhi-rain_625x300_27_July_21.jpg)
दिल्ली में इस महीने 381 मिमी बारिश हुई जो 18 साल में जुलाई में सबसे ज्यादा : मौसम विभाग
NDTV India
मौसम विभाग के अनुसार, सफदरजंग वेधशाला ने मंगलवार सुबह केवल तीन घंटों में 100 मिमी बारिश दर्ज की. यह भी आठ साल में जुलाई महीने में 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश है.
दिल्ली में बेशक मानसून देरी से आया हो लेकिन अब राजधानी में अच्छी खासी बारिश हो रही है. शहर में अब तक 381 मिमी वर्षा दर्ज की गई है जो 2003 के बाद से जुलाई के लिए सबसे अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सफदरजंग वेधशाला ने मंगलवार सुबह केवल तीन घंटों में 100 मिमी बारिश दर्ज की. यह भी आठ साल में जुलाई महीने में 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश है. वर्ष 2013 में, दिल्ली में 21 जुलाई को 123.4 मिमी बारिश हुई थी.More Related News