
दिल्ली में इस महीने के अंत से पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, 477 फ्यूल स्टेशनों पर लगे कैमरे
AajTak
दिल्ली सरकार जल्द ही पुराने वाहनों को पेट्रोल-डीजल देने पर रोक लगाएगी. 477 पंपों पर कैमरे लग चुके हैं जो गाड़ी की उम्र और PUC जांचेंगे. 10-15 दिनों में बाकी 23 पंपों पर भी सिस्टम लगेगा. योजना अप्रैल के अंत तक लागू होगी. इसका मकसद प्रदूषण कम करना है और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करना है.
दिल्ली सरकार जल्द ही ऐसी पॉलिसी लागू करने जा रही है, जिसके तहत तय उम्र से ज्यादा पुराने वाहनों को पेट्रोल या डीजल नहीं मिलेगा. ये कदम बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए उठाया जा रहा है. सरकार ने राजधानी के कुल 500 पेट्रोल पंपों में से 477 पर ANPR कैमरे (Automatic Number Plate Recognition) सिस्टम लगा दिए हैं. ये कैमरे वाहन की नंबर प्लेट स्कैन करके उसकी उम्र और प्रदूषण प्रमाण पत्र (PUC) की जांच करेंगे. अगर कोई वाहन तय उम्र से पुराना है या PUC नहीं है, तो पंप अटेंडेंट को अलर्ट मिलेगा और उसे फ्यूल नहीं दिया जाएगा.
372 पेट्रोल पंप और 105 CNG स्टेशनों पर लगी डिवाइस अभी तक 372 पेट्रोल पंप और 105 CNG स्टेशनों पर ये डिवाइस लग चुकी है, और बाकी बचे 23 पंपों पर अगले 10-15 दिनों में सिस्टम लगा दिया जाएगा. पर्यावरण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, इस योजना को अप्रैल के अंत तक पूरी दिल्ली में लागू कर दिया जाएगा.
पहले ये योजना 1 अप्रैल से शुरू होनी थी, लेकिन सभी जगह डिवाइस न लग पाने की वजह से इसे टालना पड़ा. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और पर्यावरण मंत्री मंजींदर सिंह सिरसा खुद इस प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में दिल्ली में डीजल वाहन की उम्र 10 साल और पेट्रोल की 15 साल तय की थी. 2014 में NGT ने भी 15 साल से पुराने वाहनों को पब्लिक एरिया में पार्क करने पर रोक लगाई थी. अब दिल्ली सरकार इस आदेश को सख्ती से लागू करने जा रही है ताकि प्रदूषण पर लगाम लगाई जा सके.
NGT का नियम (दिल्ली में) पेट्रोल वाहन 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों को सड़क पर चलाना, पार्क करना या सार्वजनिक स्थानों में रखना प्रतिबंधित है.
डीजल वाहन 10 साल से पुराने डीजल वाहनों को भी यही पाबंदियां लागू हैं.

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 27 अप्रैल, 2025 की खबरें और समाचार: मुंबई में स्थित ईडी दफ्तर में रविवार तड़के आग लगने की खबर सामने आई. एजेंसी के मुताबिक, नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण मुंबई के बेलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित कैसर-ए-हिंद इमारत में भीषण आग लग गई. इसी इमारत में ईडी की दफ्तर भी स्थित है. पहलगाम टेरर अटैक के बाद आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन जारी है. अब सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा जिले की नाज कॉलोनी इलाके में देर रात लश्कर-ए-तैयबा (LET) के एक सक्रिय आतंकवादी जमील अहमद के घर को उड़ा दिया है.

पहलगाम हमले के बाद सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ़ अभियान तेज कर दिया है. कुपवाड़ा में आतंकवादी फारूक अहमद का घर सेना ने आईईडी ब्लास्ट से उड़ा दिया, जो पाकिस्तान भाग चुका है. एक अन्य कार्रवाई में लश्कर से जुड़े आतंकवादी अदनान शाफी का घर भी ध्वस्त किया गया. अब तक विभिन्न आतंकी संगठनों से जुड़े दहशतगर्दों के सात घरों को जमींदोज कर दिया गया है.