दिल्ली में इन 30 जगहों पर उपलब्ध है Remdesivir, केजरीवाल सरकार ने जारी की सूची
NDTV India
कोविड बीमारी में काम आने वाली प्रमुख दवाई रेमडेसिविर का उत्पादन और आपूर्ति को बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं तथा अगले महीने की शुरुआत तक इसकी आपूर्ति 38.80 लाख यूनिट प्रति माह से बढ़कर 74 लाख यूनिट हो जाएगी.
देशभर में कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए एंटी-वायरल ड्रग रेमडेसिविर की किल्लत के बीच दिल्ली सरकार ( Delhi government) ने 30 ऐसे जगहों की सूची जारी की है, जहां रेमडेसिविर (Remdesivir) उपलब्ध है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस को इन जगहों की सुरक्षा का इंतजाम करने के लिए कहा गया है. बता दें कि रेमडिसिविर का इस्तेमाल कोरोना वायरस के इलाज में होता है. वहीं, केंद्र ने 19 राज्यों के साथ रेमेडिसवियर के निर्माताओं को भी मैप किया है, जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं. केंद्र ने एक बयान में कहा कि इस दवा के सुचारू और तेजी से वितरण को सुनिश्चित करेगा. दिल्ली भी उन 19 राज्यों में से एक है जिन्हें यह आवंटन मिलेगा.More Related News