
दिल्ली में आवासीय कॉम्पलेक्सों में छोटी कोविड केयर फैसिलिटी बनाने के आदेश
NDTV India
Delhi Coronavirus: दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने गेट युक्त रेजिडेंशियल कॉम्पलेक्सों में छोटी कोविड केयर फैसिलिटी बनाने के इच्छुक RWAs, रेसिडेंशियल सोसाइटी और NGOs को यह फैसिलिटी तैयार करने का आदेश जारी किया है. रेसिडेंशियल काम्प्लेक्स में बनाई जाने वाली इन छोटी कोविड केयर फैसिलिटी के लिए SOP भी जारी कर दिए गए हैं. ये फैसिलिटीज कम्युनिटी आधारित आइसोलेशन फैसिलिटीज होंगी जिसका क्रियान्वयन RWA और रेसिडेंशियल सोसाइटी और NGO अपने स्तर पर करेंगे.
Delhi Coronavirus: दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने गेट युक्त रेजिडेंशियल कॉम्पलेक्सों में छोटी कोविड केयर फैसिलिटी बनाने के इच्छुक RWAs, रेसिडेंशियल सोसाइटी और NGOs को यह फैसिलिटी तैयार करने का आदेश जारी किया है. रेसिडेंशियल काम्प्लेक्स में बनाई जाने वाली इन छोटी कोविड केयर फैसिलिटी के लिए SOP भी जारी कर दिए गए हैं. ये फैसिलिटीज कम्युनिटी आधारित आइसोलेशन फैसिलिटीज होंगी जिसका क्रियान्वयन RWA और रेसिडेंशियल सोसाइटी और NGO अपने स्तर पर करेंगे.More Related News