दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने विधायकों का वेतन 70 फीसदी बढ़ाया : बीजेपी
NDTV India
दिल्ली कैबिनेट ने विधायकों के वेतन-भत्ता बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. दिल्ली कैबिनेट के प्रस्ताव के मुताबिक अब दिल्ली के विधायकों को 30,000/महीना वेतन मिलेगा.जबकि अभी दिल्ली के विधायकों को प्रति माह ₹12,000 वेतन मिलता है.
दिल्ली में विधायकों के वेतन में वृद्धि (Delhi MLA salary Hike) के फैसले को लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता ने आऱोप लगाया कि दिल्ली में विधायकों के वेतन-भत्ते बढ़ोतरी पर आप गलतबयानी कर रही है. दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा किसैलरी बढ़ोतरी मामले में वो आम आदमी पार्टी के बयान की निंदा करते हैं. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का कहना है कि केंद्र सरकार को भेजे प्रस्ताव में जो सैलरी ₹2,10,000 होनी थी, उसे अस्वीकार कर दिया गया है और इसे 90,000 रुपये प्रति माह किया गया है.More Related News