
दिल्ली में आज शाम इंडिया@75 कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे अरविंद केजरीवाल, पुलिस एडवाइजरी जारी
NDTV India
परामर्श के मुताबिक, यह कार्यक्रम अपराह्न 3:30 बजे शुरू होगा और रात 9 बजे तक जारी रहेगा. इस कार्यक्रम के दौरान सिविल डिफेंस कर्मियो द्वारा कनाट प्लेस में मार्च भी निकाला जाएगा. इसके मुताबिक, ऐसे में यात्रियों एवं चालकों से अनुरोध किया जाता है कि वे 12 मार्च को अपराह्न 2 बजे से रात 9 बजे तक कनाट प्लेस के इनर सर्कल की यात्रा से बचें.
देश की आजादी को 75 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में दिल्ली (Delhi) की अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार आज से 75 हफ़्ते यानी 15 अगस्त 2022 तक देशभक्ति कार्यक्रम की शुरुआत करेगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज शाम 5 बजे कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में 75 हफ़्ते चलने वाले लंबे कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. कनॉट प्लेस के इनर सर्कल में शुरू होने वाले इस महोत्सव से पहले दिल्ली यातायात पुलिस ने यात्रियों के लिए परामर्श जारी किया है.More Related News