दिल्ली में आज रात से सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, सरकार ने 30% घटाया VAT
ABP News
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने पेट्रोल पर VAT को 30 फीसदी से घटाकर 19.40 फीसदी कर दिया है. नई दरें आज आधी रात से लागू की जाएंगी.
Petrol Diesel Price Reduced: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने पेट्रोल पर VAT को 30 फीसदी से घटाकर 19.40 फीसदी कर दिया है. नई दरें आज आधी रात से लागू की जाएंगी. इस साल दिवाली के मौके पर केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की थी, जिसके बाद से ही केजरीवाल सरकार से पेट्रोल-डीजल के दाम करने की मांग की जा रही थी.
आज रात से लागू होंगी नई दरेंअरविंद केजरीवाल सरकार ने बुधवार को कैबिनेट बैठक में पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने को लेकर निर्णय लिया. इस मीटिंग में सीएम केजरीवाल ने बैठक में पेट्रोल पर लगने वाले वैट को 30 प्रतिशत तक कम कर दिया. जिसके बाद ये 19.40 फीसदी हो गया है. आज रात से दिल्ली में पेट्रोल-डीजल आठ रुपये तक सस्ता मिलेगा.