दिल्ली में आज कोरोना से गई एक शख्स की जान, संक्रमण दर 0.09 फीसदी, सामने आए 76 नए केस
ABP News
दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से पिछले 24 घंटों के दौरान 1 मरीज़ की मौत हुई है. राहत की खबर ये है कि आज शहर में कोरोना संक्रमण की दर 0.09 फीसदी पर आ गई.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 76 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि इतनी ही देर में इस वायरस की वजह से 1 मरीज़ की मौत हो गई. राहत की खबर ये है कि आज दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 0.09 फीसदी पर आ गई. कोरोना संक्रमण के इन नए मामलों के साथ ही अब दिल्ली में कुल संक्रमण के मामले 14,35,030 तक जा पहुंचे हैं, जबकि मौतों का कुल आंकड़ा आज 25012 पर पहुंच गया. दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 81 मरीज़ कोरोना को मात देकर ठीक हुए, जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या अब 14,09,226 हो गई है.More Related News