
दिल्ली में अभी लॉकडाउन का विचार नहीं, जरूरत पड़ी तो शहर के लोगों से सलाह लेकर करेंगे फैसला: CM केजरीवाल
NDTV India
देश की राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे केसों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में फिलहाल लॉकडाउन की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो इस बारे में दिल्ली के लोगों की सलाह लेकर कोई फैसला किया जाएगा.
देश की राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे केसों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में फिलहाल लॉकडाउन की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो इस बारे में दिल्ली के लोगों की सलाह लेकर कोई फैसला किया जाएगा.प्रेस कॉन्फ्रेंस मे सीएम केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं और देश में भी बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि 16 मार्च को दिल्ली में 425 केस थे और आज 3583 केस हैं. दिल्ली के लिए चौथी वेव है. इस वाली तेज़ी में देखने को मिल रहा है कि बहुत तेजी से मामले बढ़ रहे हैं लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है सरकार ने स्थिति पर नजर रखी हुई है और जो भी जरूरत होगी सरकार कदम उठाएगी.More Related News