
दिल्ली में अब 21 की उम्र में पी सकेंगे शराब, राजस्व बढ़ाने के लिए नए शराब बिक्री नियम घोषित
NDTV India
सरकार ने तय किया कि शराब की कोई नई दुकान नहीं खुलेगी. वर्ष 2016 के बाद से दिल्ली में न नई दुकान खुली, ना आगे नई खोली जाएगी. 60% सरकारी दुकाने हैं] जहां बहुत चोरी होती है....सरकार ने तय किया है कि अब सरकारी दुकान नहीं होगी.अब कोई भी शराब की दुकान 500 स्क्वायर फीट से कम कोई दुकान नहीं होगी.
दिल्ली सरकार ने शराब पीने की न्यूनतम आयु सीमा 25 से घटाकर 21 वर्ष कर दी है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने सोमवार को नई आबकारी नीति (Delhi New Excise Policy) के तहत यह ऐलान किया. सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में शराब पीने की उम्र अब 25 की जगह 21 वर्ष की जाएगी, जैसे नोएडा UP में है. 21 साल से कम उम्र के बच्चों को ऐसे परिसर में प्रवेश की इजाज़त नहीं होगी, जहां शराब हो. सरकार ने तय किया है कि शराब की कोई नई दुकान नहीं खुलेगी. 2016 के बाद से दिल्ली में न नई दुकान खुली, न आगे नई खोलेंगे. 60% सरकारी दुकाने हैं, जहां बहुत कर चोरी होती है.More Related News