
दिल्ली में अब 17 मई तक लॉकडाउन, कल से नहीं चलेगी मेट्रो, शादियों को लेकर भी हुआ बड़ा फैसला
ABP News
दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सबसे सबसे बड़ी दिक्कत ऑक्सीजन की हो गई थी. आम दिनों के मुकाबले दिल्ली में कई गुना ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने लगी है. अब स्थिति धीरे-धीरे ठीक हो रही है.
नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलान किया है कि दिल्ली में लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि संक्रमण की दर दिल्ली में 35 प्रतिशत तक पहुंच गया था इस कारण हमने मजबूरी में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया था. उन्होंने कहा कि पिछले महीने जब दिल्ली में बहुत तेज़ी से कोरोना के मामले बढ़े तो 20 अप्रैल को मजबूरी में दिल्ली में लॉकडाउन लगाना पड़ा था. उन्होंने कहा कि 26 अप्रैल के बाद केस कम हुए क्योंकि लॉकडाउन लगा दिया गया था. सीएम केजरीवाल की महत्वपूर्ण की बातें-More Related News