![दिल्ली में अब बदलेगा Circle Rate, सरकार ने लोगों से मांगी राय; जानें आप पर क्या पड़ेगा असर?](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/27/882884-circle-rates-delhi.jpg)
दिल्ली में अब बदलेगा Circle Rate, सरकार ने लोगों से मांगी राय; जानें आप पर क्या पड़ेगा असर?
Zee News
दिल्ली में आखिरी बार साल 2014 में सर्किल दरों को बढ़ाया गया था. सर्किल दरों को आठ कैटेगरी ‘ए’ से ‘एच’ में बांटा गया है.
नई दिल्ली: दिल्लीवासियों के लिए बड़ी खबर है. केजरीवाल सरकार (Delhi government) ने राजधानी (Delhi) में संपत्तियों (प्रॉपर्टी) के लिए सर्किल रेट में संशोधन शुरू कर दिया है. अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने इसके लिए जनता से सुझाव भी मांगे हैं. पीटीआई की खबर के मुताबिक, राजस्व विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि विभाग के सीनियर अधिकारियों की एक टीम अलग-अलग प्रकार की भू-संपत्तियों (Landed Properties) के लिए सर्किल दरों का असेसमेंट कर रही है. समिति सरकार को करीब एक माह में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.More Related News