![दिल्ली में अगले 24 घंटे में हो सकती है झमाझम बारिश, मौसम विभाग का अनुमान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/09/822927fe2dd58bbbca9006994accbe6b_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
दिल्ली में अगले 24 घंटे में हो सकती है झमाझम बारिश, मौसम विभाग का अनुमान
ABP News
भीषण गर्मी से झुलस रही दिल्ली को बारिश का बेसब्री से इंतजार था. राजधानी दिल्ली में फिलहाल हल्की बारिश का अनुमान है जो गर्मी को कुछ हद तक कम करेगा.
दिल्ली में भीषण गर्मी और उमस ने देश की राजधानी में लोगों का जीना बेहाल कर दिया है. एक हफ्ते पहले हुई बारिश ने कुछ वक्त के लिए दिल्ली और एनसीआर का तापमान तो कम किया लेकिन उमस और चिलचिलाती धूप ने दिल्लीवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी. लेकिन मौसम विभाग द्वारा दिल्ली के लोगों को राहत की सास मिलने की उम्मीद है. मौसम वैज्ञानिक RK जेनामानी के अनुसार अगले 24 घंटे में दिल्ली में मानसून आने का पूर्वानुमान है.भारतीय मौसम विज्ञान भवन की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार 15 जनवरी तक दिल्ली में रोज़ हल्की बारिश के साथ गरज का अनुमान है. इस दौरान तापमान भी 32 सेल्सियस तक गिरने की उम्मीद है. भीषण गर्मी से झुलस रही दिल्ली को बारिश का बेसब्री से इंतजार था. राजधानी दिल्ली में फिलहाल हल्की बारिश का अनुमान है जो गर्मी को कुछ हद तक कम करेगा. अधिकतम पारा बीते दिन हुई बारिश से दो से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे गिर सकता है. दिल्ली में अधिकतम पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था जिसने गर्मी के सारे रिकॉर्ड तोड दिए. फिलहाल न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है, वहीं अधिकतम 38.2 डिग्री सेल्सियस है. दिल्ली एनसीआर के साथ - साथ पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल में भी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है.More Related News