
दिल्ली में अगले हफ्ते से खुल सकते हैं सैलून और वीकली बाजार, व्यापारियों ने केजरीवाल सरकार से की मांग
ABP News
चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने 14 जून से सैलून और जिम को फिर से खोलने की मांग की है. सीटीआई ने सैलून और जिम को खोलने की मांग को लेकर दिल्ली सरकार को पत्र लिखा है.
दिल्ली में कोविड के नए मामलों में लगातार कमी होने और स्थिति बेहतर होने को ध्यान में रखते हुए अगले हफ्ते से सैलून और वीकली बाजारों को खोलने की अनुमति मिल सकती है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले सप्ताह बाजार, मॉल और मेट्रो को खोलने की घोषणा की थी. उन्होंने ये भी कहा था कि यदि राजधानी में कोविड की स्थिति बेहतर होती है तो आने वाले दिनों में कई अन्य गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति दी जाएगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बात की संभावना है कि दिल्ली सरकार अगले हफ्ते से सैलून और वीकली बाजारों को खोलने की अनुमति प्रदान करने जैसी और छूट दे सकती है. इसके अलावा जिम, सिनेमाघरों और रेस्तरां को भी खोलने पर विचार किया जा रहा है.More Related News