
दिल्ली-मुंबई में केस घटे, देश में कोरोना के 47% मामले दक्षिण भारत के 5 राज्यों में मिले
NDTV India
दक्षिण भारत के शहरों में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सबसे ज्यादा 9591 मिले. जबकि चेन्नई में 5913 कोरोना के मरीज 21 मई को मिले थे. दिल्ली में जबकि यह आंकड़ा 3009 रह गया है.
कोरोना की दूसरी लहर (Covid Second Wave) के शुरुआती दौर में चिंता बढ़ाने वाले महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना केस (Delhi Mumbai Corona Cases) लगातार कम हो रहे हैं. वहीं कोरोना का केंद्र अब दक्षिण भारत की ओर झुकता दिखाई दे रहा है. दरअसल, देश में कोरोना के कुल मामलों के 47 फीसदी दक्षिण भारत (Chennai Bangalore Corona Cases) के 5 राज्यों से सामने आ रहे हैं. यहीं नहीं, देश में कोरोना के तीन सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य भी दक्षिण भारत के ही हैं. तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल अभी भी सबसे ज्यादा चिंता का विषय बने हुए हैं.More Related News