दिल्ली मास्टर प्लान 2041 : जल संकट को देखते हुए प्रति व्यक्ति पानी की खपत को कम करने की तैयारी
NDTV India
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा तैयार किया गया मसौदा अब आम लोगों से आपत्तियों तथा सुझावों के लिए सार्वजनिक है. इसमें वर्तमान स्थितियों को ध्यान में रखकर दिल्ली के विकास का आकलन किया गया है और परिकल्पित किया गया है कि अगले 20 साल में किस तरह वांछित विकास प्राप्त किया जाए.
देश की राजधानी दिल्ली में 20 साल बाद की जरूरतें कैसी होंगी. बढ़ती आबादी को देखते हुए दिल्ली क्या बिजली, पानी और परिवहन सुविधाओं पर दबाव झेल पाएगी, इसके कई जवाब दिल्ली के मास्टर प्लान 2041 से मिले हैं. इसमें सबसे महत्वपूर्ण है कि जल संकट को देखते हुए प्रति व्यक्ति पानी की खपत 60 गैलन प्रति दिन से घटाकर 50 गैलन करने की योजना बनाई गई है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा तैयार किया गया मसौदा अब आम लोगों से आपत्तियों तथा सुझावों के लिए सार्वजनिक है. इसमें वर्तमान स्थितियों को ध्यान में रखकर दिल्ली के विकास का आकलन किया गया है और परिकल्पित किया गया है कि अगले 20 साल में किस तरह वांछित विकास प्राप्त किया जाए.More Related News