
दिल्ली : महिला गवाह की हत्या होने पर SHO समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, कोर्ट ऑर्डर के बाद भी नहीं मिली थी सुरक्षा
NDTV India
दिल्ली पुलिस के एसएचओ की लापरवाही के चलते आरोपी नंदू ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए एसएचओ प्रेम चन्द्र खंडूरी, सब इंस्पेक्टर अमित और एएसआई अयाज को सस्पेंड किया है.
एक आपराधिक मामले में गवाह महिला को सुरक्षा न देने के चलते गोविंदपुरी थाने के एसएचओ समेत 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. बता दें कि, इस महिला को दिल्ली के गोविंदपुरी थाने के एसएचओ ने कोर्ट के आदेश के बावजूद सुरक्षा मुहैया नहीं कराई थी. एसएचओ की इस लापरवाही के चलते गवाह महिला की हत्या हो गई. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, नंदू नाम के शख्स ने अपनी पत्नी झारना के परिवार पर जानलेवा हमला किया था.More Related News