
दिल्ली मंत्रिमंडल ने दी लॉकडाउन से प्रभावित ऑटो-टैक्सी चालकों को वित्तीय मदद की मंजूरी, सीधे खाते में जाएंगे 5000 रुपए
ABP News
चार मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सार्वजनिक सेवा बैज धारकों को पांच-पांच हजार रुपये की एकमुश्त मदद देने की घोषणा की थी. जिसे लेकर दिल्ली मंत्रिमंडल ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर और लॉकडाउन से प्रभावित इन लोगों को आर्थिक मदद देने के प्रस्तव पर मुहर लगा दी है.
नई दिल्लीः देश के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से यहां काम करने वाले टैक्सी चालक काफी प्रभावित हुए हैं. दिल्ली मंत्रिमंडल ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर और लॉकडाउन से प्रभावित पारा-ट्रांजिट वाहनों के सार्वजनिक सेवा बैज धारकों (चालकों) को पांच-पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद देने के प्रस्ताव को शुक्रवार को मंजूरी दे दी. खाते में आएंगे 5000 रुपएMore Related News