
दिल्ली: भीषण गर्मी का सामना कर रहे लोगों को हल्की बारिश से मिली राहत
ABP News
दिल्ली में शाम को हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. हालांकि उससे तापमान में कुछ खास गिरावट तो नहीं आया लेकिन कुछ देर के लिए ही सही मौसम में तबदीली जरूर दिखी.
दिल्ली में गर्मी अपने चरम पर है, बीते बुधवार को यानी कि 30 जून को गर्मी ने कई दशकों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. तो वहीं जुलाई की शुरुआत भी कुछ खास अच्छी नहीं है. तापमान 40 डिग्री के ऊपर बना हुआ है जो कि सामान्य से तकरीबन 7 डिग्री ज्यादा चल रहा है. जिसकी वजह से दिल्ली और आसपास के इलाकों में भीषण गर्मी और लू के थपेड़े पूरे दिन लोगों को परेशान कर रहे हैं. लेकिन आज शाम में हुई बारिश ने लोगों को कुछ राहत जरूर दी है. हालांकि उससे तापमान में कुछ खास गिरावट तो नहीं है लेकिन कुछ देर के लिए ही सही मौसम में तबदीली जरूर देखी गई. दिल्ली में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है क्योंकि बुधवार को दिल्ली का तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस साल में अब तक शहर के लिए सबसे अधिक रहा है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) का कहना है कि, बढ़ते तापमान के बीच दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में लोगों को मानसून की बारिश आने के लिए कम से कम एक सप्ताह इंतजार करना होगा क्योंकि मानसून रुक गया है और वह अपने निर्धारित समय से पीछे चल रहा है.More Related News