
दिल्ली: ब्लैक फंगस की दवा Amphotericin-B किसे मिलेगी, किसे नहीं? सरकार ने बनाई ये कमेटी
NDTV India
सरकार का तर्क है कि Amphotericin-B इंजेक्शन के गलत प्रयोग को रोकने और ब्लैक फंगस के मामले में सही व सुचारू वितरण को लेकर दिल्ली सरकार ने चार सदस्यीय टेक्निकल एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया है.
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government) ने ब्लैक फंगस (Black Fungus) की दवा Amphotericin-B इंजेक्शन के इस्तेमाल की इजाजत देने के लिए 4 सदस्यीय डॉक्टरों की टेक्निकल एक्सपर्ट कमेटी बनाई है. यही कमेटी फैसला करेगी कि किसे यह इंजेक्शन दिया जाना चाहिए और किसे नहीं. इस इंजेक्शन की बढ़ती मांग, किल्लत, कालाबाज़ारी के चलते दिल्ली सरकार ने ये फैसला लिया है.More Related News