दिल्ली : ब्लैक फंगस का नकली इंजेक्शन बनाने वाले गिरोह का खुलासा, 3000 इंजेक्शनों के साथ 2 डॉक्टरों समेत 10 अरेस्ट
NDTV India
ये गैंग अब तक 400 से ज्यादा नकली इंजेक्शन बेच चुकी है, 250 का इंजेक्शन 12,000 रुपये तक बेचते थे.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो ब्लैक फंगस के नकली इंजेक्शन बनाकर बेच रहे थे. इनके पास से 3000 से ज्यादा नकली इंजेक्शन बरामद किए गए हैं. 2 डॉक्टरों सहित कुल 10 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. निजामुद्दीन पश्चिम इलाके में बने एक घर में जब क्राइम ब्रांच ने छापा मारा तो बड़े पैमाने पर नकली इंजेक्शन का जखीरा मिला. वहां से कुल 3284 इंजेक्शन बरामद किए गए, जिनमें से ज्यादातर इंजेक्शन ब्लैक फंगस की बीमारी में काम आने वाली दवा लिपोसोमल अम्फोटेरिसिन बी के थे ,जबकि कुछ इंजेक्शन रेमडेसिविर के थे, इनमें कुछ इंजेक्शन एक्सपायर हो चुके थे, जबकि बाकी इंजेक्शन सामान्य फंगस में काम आने वाली दवा से बनाये गए थे.More Related News