दिल्ली: ब्लेड से काटा गला, फिर युवक के सिर पर मारते रहे ईंट-पत्थर, सीसीटीवी में कैद वारदात
AajTak
आदर्श नगर इलाके में पैसों के लेन-देन को लेकर युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है. एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, दूसरा आरोपी अभी फरार है.
राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. आरोपियों ने पहले युवक को पकड़कर पीटा, फिर ब्लेड से गला रेत दिया. आरोपियों को जब लगा कि उसमें अभी भी जान है तो वे उस पर ईंट और पत्थर मारते रहे. फिर वहां से फरार हो गए. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.
पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची और नरेंद्र को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. गंभीर हालत के चलते उसे हायर सेंटर रेफर किया गया. लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की पहचान 28 वर्षीय नरेंद्र उर्फ बंटी के रूप में हुई. नरेंद्र अपनी दिव्यांग मां के साथ आदर्श नगर इलाके में रहता था.
सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली. दोनों आरोपी मौके से फरार थे. लेकिन पुलिस ने एक आरोपी को जल्द ही ढूंढकर गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दूसरे फरार आरोपी की तलाश जारी है. पकड़े गए आरोपी की पहचान राहुल काली के रूप में हुई. जबकि, हमला करने वाला दूसरा आरोपी उसका भाई रोहित काली है.
पुलिस पूछताछ में राहुल ने बताया कि नरेंद्र को नशे की लत थी और वह उससे बार-बार उधार मांगता रहता था. लेकिन रुपए वापस नहीं कर रहा था. जब ये बात राहुल ने भाई रोहित को बताई तो दोनों ने मिलकर नरेंद्र को मार डाला.
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि नरेंद्र गली से गुजर रहा है. तभी सामने से एक युवक आता है और उसे मारने लगता है. नरेंद्र भी बचाव के लिए उसे मारता है. लेकिन तभी पीछे से एक और युवक आता है और वह भी नरेंद्र को मारने लगता है.
नरेंद्र नीचे गिर जाता है. तभी इनमें से एक आरोपी नरेंद्र का गला तेजदार हथियार से काट देता है. फिर वह वहां से चला जाता है. लेकिन दूसरे आरोपी को लगता है कि नरेंद्र अभी मरा नहीं है. इसलिए वह पास पड़े ईंट और पत्थर लगातार उसके सिर पर फेंकता रहता है फिर वहां से फरार हो जाता है. हैरत की बात ये रही कि घटना के समय वहां कुछ लोग मौजूद थे. लेकिन उनमें से किसी ने भी नरेंद्र की मदद नहीं की.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.