दिल्ली: ब्लेड से काटा गला, फिर युवक के सिर पर मारते रहे ईंट-पत्थर, सीसीटीवी में कैद वारदात
AajTak
आदर्श नगर इलाके में पैसों के लेन-देन को लेकर युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है. एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, दूसरा आरोपी अभी फरार है.
राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. आरोपियों ने पहले युवक को पकड़कर पीटा, फिर ब्लेड से गला रेत दिया. आरोपियों को जब लगा कि उसमें अभी भी जान है तो वे उस पर ईंट और पत्थर मारते रहे. फिर वहां से फरार हो गए. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.
पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची और नरेंद्र को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. गंभीर हालत के चलते उसे हायर सेंटर रेफर किया गया. लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की पहचान 28 वर्षीय नरेंद्र उर्फ बंटी के रूप में हुई. नरेंद्र अपनी दिव्यांग मां के साथ आदर्श नगर इलाके में रहता था.
सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली. दोनों आरोपी मौके से फरार थे. लेकिन पुलिस ने एक आरोपी को जल्द ही ढूंढकर गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दूसरे फरार आरोपी की तलाश जारी है. पकड़े गए आरोपी की पहचान राहुल काली के रूप में हुई. जबकि, हमला करने वाला दूसरा आरोपी उसका भाई रोहित काली है.
पुलिस पूछताछ में राहुल ने बताया कि नरेंद्र को नशे की लत थी और वह उससे बार-बार उधार मांगता रहता था. लेकिन रुपए वापस नहीं कर रहा था. जब ये बात राहुल ने भाई रोहित को बताई तो दोनों ने मिलकर नरेंद्र को मार डाला.
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि नरेंद्र गली से गुजर रहा है. तभी सामने से एक युवक आता है और उसे मारने लगता है. नरेंद्र भी बचाव के लिए उसे मारता है. लेकिन तभी पीछे से एक और युवक आता है और वह भी नरेंद्र को मारने लगता है.
नरेंद्र नीचे गिर जाता है. तभी इनमें से एक आरोपी नरेंद्र का गला तेजदार हथियार से काट देता है. फिर वह वहां से चला जाता है. लेकिन दूसरे आरोपी को लगता है कि नरेंद्र अभी मरा नहीं है. इसलिए वह पास पड़े ईंट और पत्थर लगातार उसके सिर पर फेंकता रहता है फिर वहां से फरार हो जाता है. हैरत की बात ये रही कि घटना के समय वहां कुछ लोग मौजूद थे. लेकिन उनमें से किसी ने भी नरेंद्र की मदद नहीं की.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है. इस पर आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी का कहना है कि बीजेपी नीतीश कुमार को लुभाने के लिए यह मांग कर रही है.आरजेडी ने यह भी कहा कि यह मांग सिर्फ चुनाव तक के लिए है और चुनाव के बाद बीजेपी का रवैया बदल सकता है. VIDEO
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.