
दिल्ली बेस अस्पताल के कमांडेट वासु वर्धन के ट्रांसफर पर गहराता विवाद, जानें सेना ने क्या कहा?
NDTV India
मेजर जनरल वासु वर्धन पिछले एक साल से अस्पताल को किस कदर संभाल रहे है इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते है कि हाल ही अपने मां की मृत्यु के बावजूद छुट्टी पर नहीं गए . मां की अंत्येष्टि कर सीधे अपने ड्यूटी पर आ गए.
देश में कोरोना को लेकर मचे हाहाकर के बीच सेना के दिल्ली के बेस अस्पताल के कमांडेट मेजर जनरल वासु वर्धन के अचानक हुए ट्रांसफर पर भले ही सेना ने बयान जारी कर इसे रुटीन मसला बताया हो पर इससे उठा विवाद थमने के बजाए बढ़ता ही जा रहा है . खासकर सोशल मीडिया पर सेना के वेटरन इस मसले पर सेना और सरकार को कटघरे में खड़े कर रहे है . सेना के ही एक लेफ्टिनेंट जनरल ने नाम ना छापे जाने पर कहा कि यह गलत नहीं बल्कि महागलत हुआ है . कोरोना के खिलाफ जो वार्रियर लड़ाई रहे हैं उनका मनोबल तोड़ने वाला काम है. ऐसा कभी नहीं होता है कि रिटायरमेंट से दो-तीन महीना पहले किसी अफसर का ट्रांसफर कर दिया जाए. उस हालात में जब वो अफसर दिन रात एक करके कोरोना महामारी के दौरान अपनी ड्यूटी निभा रहा है.More Related News