
दिल्ली, बिहार, यूपी समेत 15 राज्यों में लॉकडाउन, ये हैं नियम कायदे
The Quint
Lockdown Extended in states: कई राज्यों ने लॉकडाउन से जुड़े प्रतिबंधों को बढ़ाया, दिल्ली और एमपी में सीएम ने दिए 1 जून से अनलॉक के संकेत Many states increased the restrictions related to lockdown, CM of Delhi and MP gave unlock signal from 1 June
देश में कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले कई दिनों से लॉकडाउन व अन्य पाबंदियां लागू हैं. इसी का असर है कि देश में अब कोविड-19 संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. लेकिन इसके बाद भी तमाम राज्यों ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का ऐलान किया है. जानिए किन राज्यों में है लॉकडाउन और कहां कितनी छूट दी जा रही है.बिहार, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड ने सोमवार को राज्य में लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान किया. वहीं कई राज्यों में कोरोना को लेकर सख्त पाबंदियां मई के अंत तक और जून के पहले सप्ताह तक जारी रहेंगी. वहीं एमपी और दिल्ली के मुख्यमंत्री ने 1 जून से धीरे-धीरे अनलॉक करने के संकेत दिए हैं.राज्यों में कब तक जारी रहेगा लॉकडाउन? बिहार में सोमवार को लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया. अब राज्य में 1 जून तक पाबंदियां लागू रहेंगी. हालांकि एक बदलाव करते हुए राज्य सरकार ने खाद बीज की दुकानों को खोले जाने की अनुमति दे दी है. स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान पहले की तरह बंद रहेंगे.हिमाचल प्रदेश में भी सोमवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद राज्य में लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. फिलहाल लॉकडाउन नियमों में किसी तरह की छूट नहीं दी गई है.उत्तराखंड में सोमवार को राज्य सरकार ने 25 मई को खत्म हो रहे लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है. अब राज्य में 1 जून तक कोरोना से जुड़ी पाबंदियां रहेंगी.दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 31 मई तक लॉकडाउन से जुड़े नियम व पाबंदियां लागू रहेंगी. इस दौरान दिल्ली मेट्रो नहीं चलेगी. राजधानी में सिर्फ जरूरी सेवाओं को छूट है. हालांकि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर कोरोना के केस लगातार कम होते रहेंगे तो अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.दिल्ली के अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी राज्य में 1 जून से धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलने के संकेत दिए हैं.फिलहाल प्रदेश में 31 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा. वहीं छत्तीसगढ़ में भी ये पाबंदियां 31 मई तक जारी रहेंगी.कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में भी लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू जैसी तमाम पाबंदियां एक जून तक लागू रहेंगी. राज्य में एंट्री के लिए को...More Related News