
दिल्ली: बदरपुर में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 6 महिलाओं समेत 8 गिरफ्तार
AajTak
गुरुग्राम पुलिस ने दिल्ली के बदरपुर इलाके में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. वहां से पुलिस ने 25 मोबाइल फोन और वाईफाई डोंगल भी बरामद किए हैं. पुलिस जांच में पता चला कि यह गिरोह मई 2024 से बदरपुर में फर्जी कॉल सेंटर चला रहा था और अब तक कई लोगों को लाखों का चूना लगा चुका था.
दिल्ली पुलिस ने बदरपुर इलाके में एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है, जो किराए के मकान में चलाया जा रहा था. इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 6 महिलाएं शामिल हैं.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को इस फर्जी कॉल सेंटर की जानकारी 4 फरवरी को दर्ज हुई एक शिकायत के बाद हुई. एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे एक्सिस बैंक का अधिकारी बनकर किसी ने कर्ज दिलाने का झांसा दिया और फाइल चार्ज के नाम पर 18,000 ठग लिए.
शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की और गुरुवार को बदरपुर में छापा मारकर इस फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया. वहां से पुलिस ने 25 मोबाइल फोन और वाईफाई डोंगल भी बरामद किए हैं.
पुलिस ने बताया कि आरोपी लोगों को लोन दिलाने का झांसा देकर पैसे ठगते थे. जब कोई व्यक्ति लोन के लिए संपर्क करता, तो आरोपी फाइल चार्ज और अन्य औपचारिकताओं के नाम पर उनसे पैसे जमा करवा लेते.
कैसे करते थे ठगी?
आरोपी बैंक अधिकारी बनकर फोन करते थे और ग्राहकों को आकर्षक लोन ऑफर देकर विश्वास जीतते थे. फिर फाइल चार्ज, प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क के नाम पर उनसे पैसे ठगते थे. एक बार पैसा मिलने के बाद फोन नंबर बंद कर देते थे.

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले राजनीति गरमाई. बीजेपी विधायक आशा नौटियाल ने केदारनाथ धाम में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि कुछ गैर हिंदू केदारनाथ धाम को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यदि कोई समस्या है तो डीएम और एसएसपी से संपर्क करें.

AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इस बिल के बहाने केंद्र सरकार में अहम सहयोगी नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को चेतावनी दी है कि अगर उन लोगों ने वक्फ बिल का समर्थन किया तो जब तक दुनिया है, तब तक भारत के मुसलमान ये बात याद रखेंगे. उधर, JPC के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कह दिया है कि ये सिर्फ राजनीतिक विरोध है. अभी बिल आया भी नहीं है, लेकिन विपक्ष ने विरोध शुरू कर दिया है.

दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में सीवर की सफाई के दौरान दम घुटने से एक मजदूर की मौत हो गई वहीं दो अन्य की हालत गंभीर है. मृतक की पहचान पंथ लाल चंद्र (43) के रूप में हुई है, जबकि घायल मजदूरों के नाम रामकिशन चंद्र (35) और शिव दास (25) बताए जा रहे हैं. रविवार शाम करीब 5:45 बजे तीनों मजदूर दिल्ली जल बोर्ड के सीवर की सफाई कर रहे थे.