दिल्ली: बदमाश को सरेआम गोलियों से भूना, तीन बाइक पर आए थे गुंडे
AajTak
मृतक की शिनाख्त मो. फरमान (23 साल) के रूप में हुई है. तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने फरमान को बेहद नजदीक से आकर चार गोलियां मारीं हैं. वारदात को अंजाम देने के तुरंत बाद ही आरोपी मौके से फरार हो गए. मामला पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके का है.
पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी है. मृतक की शिनाख्त मो. फरमान (23 साल) के रूप में हुई है. तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने फरमान को बेहद नजदीक से आकर चार गोलियां मारीं हैं. वारदात को अंजाम देने के तुरंत बाद ही आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल फरमान को एलबीएस अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि फरमान वेलकम इलाके का घोषित बदमाश था. पुलिस रंजिश समेत अलग-अलग एंगल के साथ इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक फरमान अपने परिवार के साथ वेलकम इलाके में रहता था. इसके परिवार में पिता मोहम्मद शकील व अन्य सदस्य हैं.More Related News