
दिल्ली:बत्रा हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से 8 कोरोना मरीजों की मौत
The Quint
Delhi Batra Hospital: दिल्ली:बत्रा हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से 8 कोरोना मरीजों की मौत, Delhi Batra Hospital Eight COVID-19 patients die due to oxygen shortage at
देश की राजधानी दिल्ली में अभी भी ऑक्सीजन की किल्लत बनी हुई है और इसकी परेशानी के चलते इलाज लेने वाले मरीजों की मौत हो रही है. ताजा मामला दिल्ली के बत्रा हॉस्पिटल का है. 1 मई को दोपहर में यहां ऑक्सीजन की कमी के बाद 8 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक जान गंवाने वाले मरीजों में एक डॉक्टर भी शामिल है. इस हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी का ये एक हफ्ते के अंदर दूसरा मामला है. जिन 8 लोगों की मौत हुई है उनमें से 6 लोग इंटेंसिव केयर यूनिट में भर्ती थे, वहीं 2 लोग वॉर्ड में भर्ती थे.230 गंभीर मरीज 80 मिनट तक बिना ऑक्सीजन रहेहॉस्पिटल के अधिकारियों ने दिल्ली हाईकोर्ट में लगातार 11वें दिन हुई सुनवाई में बताया कि ऑक्सीजन सप्लाई के टैंकर दोपहर डेढ़ बजे के बाद ही पहुंच सके. इसका साफ तौर पर मतलब है कि 230 गंभीर हालात वाले मरीज करीब 80 मिनट तक बिना ऑक्सीजन के थे. (हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)Published: 01 May 2021, 3:07 PM IST...More Related News