दिल्ली पुलिस ने Unlock के बाद हर हफ्ते 3-4 करोड़ रुपये के चालान किए, कोरोना नियमों की अनदेखी पर सख्ती
NDTV India
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अनलॉक (Delhi Unlock) के चौथे हफ्ते यानी कल सोमवार से कई और क्षेत्रों में राहत मिलने वाली है.
कोरोना की दूसरी लहर के बीच दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही दिल्ली पुलिस ने कोरोना के नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की है. अनलॉक के बाद हर हफ्ते दिल्ली पुलिस ने 3-4 करोड़ रुपये का चालान किये. 31 मई से 6 जून के बीच दिल्ली पुलिस ने मास्क उल्लंघन करने पर 13387 लोगों का चालान कटा है. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन पर 2621 चालान कटा है. कुल चालान 16354 जारी किये गये हैं और इस अवधि के दौरान कुल 3,22,91,000 रुपये का फाइन लगा. इसके अलावा कुल 1264 एफआईआर दर्ज किये हैं और 1161 लोगों को गिरफ्तार किया गया.More Related News