
दिल्ली पुलिस ने Twitter के बयान को ‘मिथ्या’ करार दिया, कहा- इसका मकसद जांच को बाधित करना
ABP News
दिल्ली पुलिस ने कहा कि ट्विटर ने यह दिखाने का प्रयास किया कि भारत सरकार के इशारे पर एफआईर द दर्ज की गई है जोकि पूरी तरह से गलत है.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने ट्विटर के बयान को मिथ्या करार दिया है. साथ ही कहा है कि इस बयान का उद्देश वैद्य जांच को बाधित करना है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि ट्विटर कथित तौर पर जांच और न्यायनिर्णायक प्राधिकारी होने की कोशिश कर रहा है. उसे इसमें से कोई भी होने की वैधानिक मंजूरी नहीं है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि ट्विटर ने यह दिखाने का प्रयास किया कि भारत सरकार के इशारे पर एफआईआर दर्ज की गई है जोकि पूरी तरह से गलत है. गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने सोमवार को कथित ‘कोविड टूलकिट’ के बारे में एक शिकायत की जांच के संबंध में ट्विटर इंडिया को नोटिस भेजा था. दिल्ली के लाडो सराय और गुरुग्राम में ट्विटर के दफ्तरों पर पुलिस के दो दल भी पहंचे थे.More Related News