
दिल्ली पुलिस ने 9 करोड़ से ज्यादा रकम की ठगी करने वाले को दबोचा,ऐसे करता था फर्जीवाड़ा
NDTV India
2013 में कोर्ट ने तेजबहादुर को भगोड़ा घोषित कर दिया.क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे लखनऊ के गोमती नगर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक तेजबहादुर मूलरूप से बनारस का रहने वाला है. वो टेक्सटाइल इंजीनियरिंग से पीजी है.
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 9 करोड़ से ज्यादा रकम की ठगी करने वाले को एक शख्स तेज बहादुर रॉय को दबोचा (Fraudster arrested) है. तेज बहादुर 2013 से अदालत से बचता आ रहा था. फिलहाल वो माइनिंग के धंधे में था.More Related News