
दिल्ली पुलिस ने सुलझाई नैनीताल मर्डर मिस्ट्री, आरोपी पति गिरफ्तार, बताई हत्याकांड की वजह
ABP News
नैनीताल में दिल्ली की महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर लाश भी बरामद कर ली गई है.
Murder reveal in Nainital: नैनीताल में महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर महिला का शव भी बरामद कर लिया है. दिल्ली और नैनीताल की पुलिस ने मिलकर इस हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस की माने तो सितारगंज निवासी राजेश राय अपनी पत्नी बबीता को दिल्ली से नैनीताल घुमाने ले गया था. जिसके बाद उसने अपनी पत्नी की हत्या कर लाश को ठिकाने लगा दिया. राजेश और बबीता के बीच पिछले कुछ महीनों से खटपट चल रही थी. जिसको लेकर दोनों में अक्सर झगड़ा होता था. बबीता की मां ने दिल्ली के द्वारका के डार्बी थाने में 15 जुलाई को गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी.More Related News