दिल्ली पुलिस के सिपाही ने युवक की पीट-पीटकर की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
ABP News
न्यू कोंडली इलाके में अजीत अपने परिजनों के साथ रहता था. परिजनों का कहना है कि अजीत 4 जून की रात घर से बाहर निकला था और फिर लौटकर नहीं आया. 2 दिन बाद जानकारी हुई कि अजीत के साथ मारपीट की गई है.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में दिल्ली पुलिस के सिपाही के जरिए एक युवक अजीत को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डालने का मामला सामने आया है. आरोपी सिपाही ने न केवल युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा बल्कि सबूत मिटाने के उद्देश्य से उसके शव को अपनी गाड़ी में डालकर मुरादनगर स्थित गंग नहर ले गया और फिर शव को नहर में फेंक दिया. इस पूरे मामले में जहां एक ओर खाकी ने वारदात को अंजाम दिया तो वहीं दूसरी ओर खाकी ने अपने ही महकमे के सिपाही को बचाने के लिए पूरी कोशिश भी की, लेकिन इसी बीच उस पूरी वारदात से जुड़ा एक वीडियो सामने आया, जिसके बाद दिल्ली पुलिस के लिए यह मजबूरी बन गया कि इस मामले की जांच की जाए और फिर जांच में इस पूरी वारदात का खुलासा हुआ.More Related News