दिल्ली पुलिस के इस जवान की तस्वीर के पीछे की पूरी कहानी
BBC
हो सकता है सोशल मीडिया पर आपने भी वो तस्वीर देखी हो जिसमें दिल्ली पुलिस का एक जवान एक बुज़ुर्ग महिला को गोद में उठाये वैक्सीनेशन सेंटर की ओर बढ़ा जा रहा है.
"वर्दी पहने इंसान को देखकर लोग अपने-अपने हिसाब से अंदाज़ा लगा लेते हैं, लेकिन वर्दी के अंदर है तो हाड़-माँस का ही एक आदमी. जो किसी भी दूसरे बेटे की तरह ही सोचता है. बस आंटी को देखकर यही सोचा कि इनको पैदल कैसे जाने दूँ. मेरी माँ-दादी होतीं तो जाने देता क्या..." कोरोना के इस दौर में बुज़ुर्गों को घर से बेदख़ल कर देने की कई कहानियाँ सामने आई हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस के बीट कॉन्सटेबल कुलदीप सिंह की कही ये बातें उम्मीद बचाये रखती हैं और राहत देती हैं कि अभी भी बहुत कुछ अच्छा बचा हुआ है. हो सकता है सोशल मीडिया पर आपने भी वो तस्वीर देखी हो जिसमें दिल्ली पुलिस का एक जवान एक बुज़ुर्ग महिला को गोद में उठाये वैक्सीनेशन सेंटर की ओर बढ़ा जा रहा है. इन शख़्स का नाम कुलदीप सिंह है.More Related News