![दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सागर धनखड़ मर्डर केस में की जूनियर रेसलर की गिरफ्तारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/16/ad0cf5d6c9388217ef219bef9919204f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सागर धनखड़ मर्डर केस में की जूनियर रेसलर की गिरफ्तारी
ABP News
इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी ओलंपियन सुशील कुमार दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. हाल ही में सुशील कुमार को मंडोली जेल से तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया गया है. यह शिफ्टिंग सुशील कुमार को कुछ बड़े गैंगस्टर से जान को खतरे को देखते हुए की गई है.
नई दिल्ली: दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच ने एक और गिरफ्तारी की है. इस बार गिरफ्तारी जूनियर पहलवान गौरव लोरा की हुई है. गौरव दिल्ली के बपरोला गांव का रहने वाला है. गौरव वारदात के दिन स्टेडियम में ही मौजूद था और वारदात के बाद से ही फरार चल रहा. इस हत्याकांड में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच अब तक 10 से ज्यादा गिरफ्तारियां कर चुकी है. ओलंपियन सुशील कुमार पहले ही तिहाड़ जेल में है बंदMore Related News