दिल्ली: पीड़ित परिवार, पड़ोसी ने कहा- पुजारी ने बच्ची के रेप और हत्या का जुर्म स्वीकार किया था
The Wire
दिल्ली के नांगल इलाके में एक अगस्त को नौ साल की दलित बच्ची पानी भरने श्मशान घाट गई, लेकिन वापस नहीं लौटी. आरोप है कि श्मशान घाट के पुजारी और यहां के तीन कर्मचारियों ने बच्ची का बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित परिवार पर ज़ोर देते हुए उसका अंतिम संस्कार भी करा दिया. मामले में पुजारी सहित चार लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
नई दिल्लीः दिल्ली के नांगल इलाके में एक अगस्त को नौ साल की दलित बच्ची के कथित बलात्कार, हत्या और जबरन अंतिम संस्कार को लेकर पीड़ित परिवार और उसकी एक पड़ोसी और अन्य लोगों का कहना है कि आरोपी पुजारी ने घटना की रात को अपना अपराध स्वीकार कर लिया था. पीड़ित परिवार की पड़ोसी दीक्षा ने द वायर को बताया कि आरोपी पुजारी राधेश्याम ने उस रात अपना जुर्म कुबूल कर लिया था. नांगल इलाके में एक अगस्त को नौ साल की दलित बच्ची पानी भरने श्मशान घाट गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी. आरोप है कि श्मशान घाट के पुजारी और यहां के तीन कर्मचारियों ने बच्ची का बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित परिवार पर जोर देते हुए उसका अंतिम संस्कार भी करा दिया. मामले में पुजारी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान श्मशान घाट के 55 वर्षीय पुजारी राधेश्याम और घाट के तीन कर्मचारियों- सलीम, लक्ष्मी नारायण और कुलदीप के तौर पर की गई है.More Related News