
दिल्ली: पहलवान की हत्या के मामले में ओलंपियन सुशील कुमार गिरफ़्तार
The Wire
बीते चार मई को उत्तरी दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुए विवाद में 23 साल के पहलवान सागर राणा और उनके दो दोस्तों की कथित तौर पर कुछ अन्य पहलवानों ने बुरी तरह पिटाई की थी, जिसमें सागर की मौत हो गई थी. पीड़ितों का आरोप है कि झगड़े के समय ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार भी वहां मौजूद थे. दिल्ली की एक अदालत ने आरोपों को गंभीर बताते हुए सुशील को अग्रिम ज़मानत देने से इनकार कर दिया था.
नई दिल्ली: ओलंपिक में दो बार पदक जीत चुके पहलवान सुशील कुमार और एक अन्य व्यक्ति को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुए झगड़े में एक पहलवान की कथित हत्या के सिलसिले में रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. वह करीब 20 दिन तक गिरफ्तारी से बच रहे थे. #WATCH | A team of Delhi Police Special Cell arrested Wrestler Sushil Kumar; visuals from Saket Police Station. पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) पीएस कुशवाह ने रविवार को बताया कि 38 वर्षीय सुशील कुमार और उनके 48 वर्षीय सहयोगी अजय उर्फ सुनील को दिल्ली के मुंडका से गिरफ्तार किया गया. (Source: Delhi Police) pic.twitter.com/tauURqxvC2 — ANI (@ANI) May 23, 2021More Related News